रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरुवार को प्रशासनिक गतिविधियों में पूरी तरह व्यस्त रहेंगे. सुबह 11 बजे के बाद वे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन पहुंचकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में विभागों के कार्यों, योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – कथनी किसान हित की, करनी किसान विरोधी… कोल डिपो संचालक को संरक्षण देने के आरोपों में घिरे विधायक
इसे भी पढ़ें – अम्बिकापुर: बाइक सवार को बचाने में खेत में जा गिरी कार; नशे में होने की आशंका, चालक बाल-बाल बचा
विभागीय बैठकों के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में ई-प्रगति को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे, जहां सरकार की योजनाओं और डिजिटल मॉनिटरिंग से जुड़े पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी. इसके उपरांत शाम साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने खुद धान उठाकर तौला, खरीदी की डेट बढ़ाने की मांग; केंद्र में प्रति बोरी 8-10 रुपये वसूली की शिकायत
इसे भी पढ़ें – Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी, बलरामपुर में शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी
