अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है. लुण्ड्रा मुख्य मार्ग पर दौड़ रही एक कार अचानक सड़क से उछलकर पास के खेत में जा घुसी. गनीमत रही कि हादसे में कार चालक को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया, लेकिन खेत में उतरी कार को देखकर मौके पर मौजूद लोग अचंभित रह गए.
इसे भी पढ़ें – पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने खुद धान उठाकर तौला, खरीदी की डेट बढ़ाने की मांग; केंद्र में प्रति बोरी 8-10 रुपये वसूली की शिकायत
इसे भी पढ़ें – Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी, बलरामपुर में शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी
जानकारी के अनुसार, कार तेज गति में थी और सामने अचानक एक बाइक आ जाने पर चालक ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरते हुए सीधे खेत में जा घुसा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए.
इसे भी पढ़ें – Weather Update: ओले-बारिश के बाद ठिठुरन की चादर, घना कोहरा छाया; 31 जनवरी से फिर तेज मावठे के आसार
इसे भी पढ़ें – कोलंबिया में आसमान से टूटी त्रासदी, विमान हादसे में सांसद क्विंटरो सहित 15 की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार चालक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी खेत में उतर गई और खेत में लगी गेहूं की फसल को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वह करेगा. सूचना मिलते ही लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
