सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को सूरजपुर जिले के देवनगर धान खरीदी केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने जमीनी हकीकत देखकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता परखने के लिए सिंहदेव ने खुद धान की बोरी उठाकर तोलकांटे पर रखी और तौल प्रक्रिया का निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने धान खरीदी की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और सरकार से खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड की वापसी, बलरामपुर में शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी
इसे भी पढ़ें – Weather Update: ओले-बारिश के बाद ठिठुरन की चादर, घना कोहरा छाया; 31 जनवरी से फिर तेज मावठे के आसार
श्री सिंहदेव ने कहा कि, अब तक 85 से 90 प्रतिशत धान की ही खरीदी हो पाई है, जबकि निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने में महज तीन दिन शेष हैं. इस पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में किसान अब भी अपना धान बेचने से वंचित रह सकते हैं, जो किसानों के साथ अन्याय होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार को वास्तविक स्थिति को देखते हुए धान खरीदी की तिथि बढ़ानी चाहिए, ताकि कोई भी किसान अपनी उपज बेचने से न छूटे.
इसे भी पढ़ें – कोलंबिया में आसमान से टूटी त्रासदी, विमान हादसे में सांसद क्विंटरो सहित 15 की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें – मल्हारगढ़ से किसानों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खातों में डालेंगे 200 करोड़ की भावांतर राशि
निरीक्षण के दौरान किसानों ने धान खरीदी केंद्रों पर अवैध वसूली का मुद्दा भी उठाया. किसानों ने शिकायत की कि केंद्र में प्रत्येक बोरी पर 8 से 10 रुपये लिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस पर टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जानकारी वे संबंधित अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों के हित से जुड़े इन मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा. देवनगर धान खरीदी केंद्र में सिंहदेव की मौजूदगी के दौरान बड़ी संख्या में किसान जुटे रहे.
