भोपाल. मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ पहुंचकर सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रदेश के एक लाख 17 हजार किसानों के खातों में लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे. यह भुगतान भावांतर योजना की चौथी किस्त के रूप में किया जा रहा है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित हो सके.
इसे भी पढ़ें – बारामती में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार
जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार, यह राशि उन किसानों को दी जाएगी जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना की समाप्ति तक सोयाबीन का विक्रय किया है. अब तक प्रदेश के 7 लाख 10 हजार किसानों को कुल 1492 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का लाभ मिल चुका है. सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय में स्थिरता आई है और बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव का असर कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें – असम दौरे पर अमित शाह, डिब्रूगढ़ से शुरू होगा सियासी और विकास का एजेंडा
किसानों को आर्थिक संबल देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव मल्हारगढ़ क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात भी देंगे. वे कुल 69.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. इनमें 51.91 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर मल्हारगढ़ में 4-लेन फ्लाईओवर का भूमि-पूजन, 5.53 करोड़ रुपये से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन और 2.06 करोड़ रुपये की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर बने पुल का लोकार्पण शामिल है.
