अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे दोनों युवक सलबा मोड़ के पास धान लोड ट्रैक्टर से टकरा गए. यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. घटना उदयपुर थाना इलाके की है.
इसे भी पढ़ें – Breaking News: लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन
इसे भी पढ़ें – असर फटाफट: शिकायत के बाद कोल डिपो पहुंची राजस्व विभाग की टीम, जमीन का कराया गया सीमांकन, विधायक भी पहुंचे
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सलबा मोड़ के पास सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान महेंद्र यादव (16 वर्ष), निवासी परपटिया, मैनपाट और विजय लाल यादव (19 वर्ष), निवासी अरगोती के रूप में हुई है. दोनों युवकों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें – Police Transfer: पुलिस विभाग में फेरबदल, ASP और DSP स्तर के 6 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला का गौरव, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से सम्मान पाकर भावविभोर हुए झांकी कलाकार
पुलिस ने हादसे में शामिल धान लोड ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
