अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लग्जरी इनोवा कार पर ‘प्रेस’ लिखवाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी. आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
आबकारी विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दरिमा-नवानगर क्षेत्र के ग्राम अडची की ओर से एक लग्जरी कार में शराब की खेप खपाने ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर आबकारी इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध इनोवा कार को रोका. तलाशी के दौरान कार से 15 पेटी मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.
मौके से गिरफ्तार आरोपी की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि वह पूर्व में सरकारी शराब दुकान में कार्यरत था, लेकिन नौकरी से हटाए जाने के बाद अवैध शराब तस्करी के धंधे में उतर गया. तस्करी में इस्तेमाल की जा रही लग्जरी इनोवा कार को भी आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है. आबकारी पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: बालिका दिवस पर मेधावी बिटियों का सम्मान, शिक्षा में उत्कृष्ट छात्राओं को मिला गौरव
