रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार शुष्क बना हुआ है. ठंड का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा है. साफ आसमान और वातावरण में नमी की कमी के चलते दिन में हल्की गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं रातें भी पहले की तुलना में कम सर्द हो गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जम्मू और उससे सटे पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और ऊपरी वायुमंडल में सबट्रॉपिकल पछुआ जेट स्ट्रीम की सक्रियता बनी हुई है. इन मौसमी प्रणालियों का असर मुख्य रूप से उत्तर भारत तक सीमित है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर इसका कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ रहा है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इससे प्रदेश में न तो बारिश के आसार हैं और न ही ठंड में किसी बड़े इजाफे की संभावना दिखाई दे रही है.
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान का मिजाज भी कुछ इसी तरह रहा. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जहां सुबह और रात के समय ठंड का असर अब भी बना हुआ है. दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर 29.6 डिग्री और जगदलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर और पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह के समय वातावरण में आर्द्रता अपेक्षाकृत अधिक रहने से हल्की ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, नमी में गिरावट आती है और मौसम शुष्क हो जाता है. शाम के समय भी हवा में नमी कम रहने से तापमान सामान्य से अधिक महसूस किया जा रहा है.
आगे के मौसम को लेकर विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं हैं. फिलहाल न तो बारिश के आसार हैं और न ही 26 जनवरी के आसपास किसी शीतलहर की स्थिति बनती नजर आ रही है.
राजधानी रायपुर में आज दिनभर हल्की धुंध का असर देखने को मिला, जिससे सुबह के समय दृश्यता में कमी और हल्की ठंडक महसूस हुई. हालांकि दिन बढ़ने के साथ धुंध छंटती गई और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा. कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में ठंड अब धीरे-धीरे विदा लेने के संकेत दे रही है और मौसम गर्माहट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: बालिका दिवस पर मेधावी बिटियों का सम्मान, शिक्षा में उत्कृष्ट छात्राओं को मिला गौरव
अम्बिकापुर में दर्दनाक हिट एंड रन, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, एक की मौके पर मौत
