बलरामपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में खंड स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों से अधिक की संख्या में हर वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दो सत्र में आयोजित इस खंड स्तरीय युवा सम्मेलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विष्पुते ने दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया. युवा सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर शशांक गुप्ता ने की. अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री गुप्ता ने समाज में नैतिक दायित्वों के निर्वहन के संबंध पर जोर दिया.
अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विष्पुते ने अपने उद्बोधन की शुरुआत बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी माता सरस्वती को नमन करते हुए की. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना में संस्थापक डॉ. केशव राव हेडगेवार की अहम भूमिका जिक्र करते हुए कहा की आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है, और विश्व में भारत वर्ष की पहचान सर्वाधिक युवाओं के नेतृत्व क्षमता के कारण ही है. उन्होंने कहा की भारत एक ऐसा इकलौता देश है. जहाँ युवाओं की फौज हर वर्ग में है, ऐसे समय में हमे आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है. श्री विष्पुते ने आजाद हिंद फौज के निर्माता सुभाष चंद्र बोस का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बलरामपुर में उनके जन्म जयंती के मौके पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
उन्होंने विस्तार पूर्वक कुटुंब प्रबोधन, लव जिहाद, सामाजिक समरसता, स्व भाषा, स्व भूषा, स्व भजन, स्व भवन और स्व भ्रमण पर जोर देते हुए स्वदेशी अपनाने की बात कही. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, एक समृद्ध राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और युवा ही एक सभ्य समाज के नींव है.
दो सत्रों का यह सम्मेलन पंजीयन वर्ग, प्रार्थना, उद्बोधन और भोजन उपरांत उद्बोधन के क्रम के साथ-साथ हिंदुत्व विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने और राष्ट्र सेवा के निरंतर कार्य करने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय गीत और भारत माता के जयकारे के साथ संपन्न हुआ.
युवा सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव सम्मिलित हुए. सम्मेलन में नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने राष्ट्र भक्ति और समाज सेवा के लिये प्रेरित किया.
सम्मेलन में संरक्षक नंदकुमार देवांगन, युवा सम्मेलन समिति के पालक अजय गुप्ता, संयोजक मनीष सिंह (पम्मू), कोषाध्यक्ष रामप्रकाश जायसवाल, उधम सिंह, भानूप्रकाश दीक्षित, हर्षवर्धन सिंह, गौतम सिंह, धीरेन्द्र उर्मालिया, अमित सोनी, अमित चौरसिया, रविन्द्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह (बिट्टू), राकेश सिंह (मिंटू), सत्यम गुप्ता, ऋतिक सिंह, रूपेश गुप्ता, संजीत गुप्ता, उदय राम, बिगन सिंह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –
