जांजगीर-चांपा. भाजपा छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने धान खरीदी केन्द्र पेण्ड्री पहुंचकर वहाँ उपस्थित किसानों से बातचीत की. खरीदी केंद्र के प्रभारी ने उन्हें बताया कि लगभग 70 किसानों के आवेदन आए उन्हें टोकन जारी किया जाना है. उपस्थित किसानों को इंजीनियर पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि सरकार अपनी वादे के अनुरूप हर एक किसानो का धान खरीदेगी और बचे हुए आवेदन पर सहकारिता सत्यापन पश्चात आनलाइन प्रविष्ट कर टोकन जारी कर दिया जाएगा.
प्रदेश प्रवक्ता ने वहाँ उपस्थित कई किसानों का आभार जताया जिनके जिस रकबे में धान नही बेचा जा रहा है उसे शासन को समर्पित किए है. उन्होंने बताया कि रकबा समर्पण अभियान का मुख्य उद्देश्य धान खरीदी की पारदर्शिता रखते हुए बिचैलियों पर रोक लगाना. इस योजना का वास्तविक लाभ वास्तविक जरूरत मंदो को मिल सके. उन्होंने किसानों की जागरूकता की भूरी-भूरी प्रशंसा किया. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि रकबा समर्पण केवल वर्तमान सत्र के लिए है और इसका असर अगले वर्ष के रिकार्ड पर नहीं पड़ेगा.
इंजीनियर पाण्डेय ने किसानों को आश्वस्त किया कि 31 जनवरी तक प्रदेश के समस्त किसानों का धान की खरीदी शासन कर लेगी. इस अवसर पर क्षेत्र के किसान और खरीदी केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
