Aaj Ka Rashifal, 23 January 2026: आज 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के साथ बसंत पंचमी का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिषीय दृष्टि से आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि पंचमी तिथि देर रात 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी, परिघ योग दोपहर 3 बजकर 59 मिनट तक और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक प्रभाव में रहेगा. ऐसे में आज का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य और सफलता के नए द्वार खोल सकता है. आइए जानते हैं, आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या संदेश लेकर आया है.
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन नई सोच और नई शुरुआत का संकेत दे रहा है. घर के वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन रिश्तों में चल रही गलतफहमियों को दूर करेगा. आय के नए स्रोत बनने के योग हैं और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. बस व्यर्थ के विवादों से दूरी बनाए रखना जरूरी होगा.
वृष राशि के जातकों के लिए दिन ताजगी और जिम्मेदारियों से भरा रहेगा. लंबे समय से अटका धन वापस मिलने की संभावना है. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा, वहीं कला क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
मिथुन राशि वालों का दिन खुशियों से भरा रह सकता है. कारोबार में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी. संतान से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा और प्रेम संबंधों में भी सकारात्मकता रहेगी. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलने के योग हैं.
कर्क राशि के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. तकनीकी ज्ञान सीखने का अवसर मिलेगा, जो भविष्य में फायदेमंद साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों के मनपसंद स्थान पर ट्रांसफर के संकेत हैं. छात्रों और लेखकों के लिए आज का दिन विशेष उपलब्धियां दिला सकता है.
सिंह राशि वालों के भाग्य के सितारे आज बुलंद रहेंगे. ऑफिस में किए गए कार्यों की सराहना होगी और बॉस का भरोसा बढ़ेगा. कपड़ा व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है. सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी और नवविवाहित दंपती धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या राशि के लिए दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. पारिवारिक जीवन में बाहरी हस्तक्षेप से बचना आवश्यक है. घर में किसी मांगलिक आयोजन से माहौल खुशनुमा रहेगा. विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन मिलेगा और जीवनसाथी का सहयोग मन को प्रसन्न करेगा.
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल परिणाम देने वाला है. रुके हुए काम पूरे होंगे और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से मजबूत रहने वाला है. अचानक धन लाभ से स्थिति बेहतर होगी. नए व्यवसाय की योजना सफल हो सकती है और परिवार के साथ सुखद समय बिताने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा.
धनु राशि के लिए आज राहत और संतुलन का दिन है. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों में कमी आएगी. समाज में छवि मजबूत होगी और पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. माता के स्वास्थ्य में सुधार से मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई रुका हुआ मामला सुलझ सकता है. परिवार में खुशखबरी आने के संकेत हैं और जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा संभव है. पारिवारिक मतभेद समाप्त होंगे.
कुंभ राशि के जातकों को आज सफलता के नए अवसर मिल सकते हैं. किसी समारोह या सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा. खर्चों के साथ-साथ आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. घर के नवीनीकरण या संपत्ति से जुड़े मामलों में भागदौड़ करनी पड़ सकती है. संतान की सफलता से घर में खुशियों का माहौल रहेगा. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन विशेष सफलता दिला सकता है.
(डिस्क्लेमर: यह राशिफल सामान्य ज्योतिषीय गणनाओं और मान्यताओं पर आधारित है. इसमें दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल पाठकों को सामान्य मार्गदर्शन देना है. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ या ज्योतिषाचार्य से परामर्श अवश्य करें.)
