अम्बिकापुर. सरगुजा जिले में धान के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. प्रशासनिक टीम ने भाजपा नेता एवं एडवोकेट सुनील गुप्ता के निवास पर छापा मारकर 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त किया है. जब्त किए गए धान की कीमत ₹5 लाख से अधिक बताई जा रही है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
प्रशासन को देर रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए बड़ी मात्रा में धान भाजपा नेता के निवास पर पहुंचाया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी. जांच के दौरान बड़ी संख्या में धान की बोरियां बरामद हुईं, जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. प्रारंभिक जांच में यह धान अवैध रूप से भंडारित किया जाना पाया गया, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया.
कार्रवाई के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब आरोप है कि भाजपा नेता सुनील गुप्ता ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम को धमकाते हुए “देख लेने” की बात कही. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने दबाव में आए बिना कार्रवाई पूरी की और धान को विधिवत जब्ती में लिया. इस घटना को प्रशासनिक कार्यवाही में बाधा डालने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एवं एडवोकेट सुनील गुप्ता, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के करीबी माने जाते हैं, जिसके चलते यह मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा में आ गया है. सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और धान के स्रोत, परिवहन तथा भंडारण से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी. इस कार्रवाई की पुष्टि सीतापुर के नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने की है.
इसे भी पढ़ें –
गलत नीयत से कटवाया गया था धान बिक्री का टोकन, जांच में खुली पोल, 102.2 क्विंटल का रकबा समर्पित
सेना के वाहन का भीषण हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 10 जवान शहीद
