सूरजपुर. जिले के ग्राम सोंनगरा में धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता परखने पहुंचे प्रशासनिक अमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां किसान फूलबसिया, पति सरजू द्वारा धान को गलत तरीके से बेचने के इरादे से वास्तविक मात्रा से कहीं अधिक का विक्रय टोकन कटवाया गया था. भौतिक सत्यापन के दौरान यह साफ हो गया कि कागजों में दिखाई गई मात्रा और जमीनी हकीकत के बीच भारी अंतर है.
नायब तहसीलदार एवं संबंधित पटवारी द्वारा किए गए मौके के सत्यापन में पाया गया कि किसान ने 107.2 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन कटवाया था, जबकि मौके पर मात्र 5 क्विंटल धान ही मौजूद था. यह अंतर इतना बड़ा था कि प्रथम दृष्टया ही गलत मंशा से अधिक मात्रा का टोकन कटवाने का मामला सामने आ गया. जांच के दौरान धान की उपलब्धता, रकबा और वास्तविक उत्पादन का मिलान किया गया, जिसमें दावे निराधार साबित हुए. प्रशासन ने नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए 102.2 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया.
इसे भी पढ़ें –
सेना के वाहन का भीषण हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 10 जवान शहीद
छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर! इस तारीख को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी दुकानें
