डोडा. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 10 बहादुर जवानों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. हादसे के वक्त वाहन में कुल 17 सैनिक सवार थे, जो ऊंचाई पर स्थित एक सैन्य पोस्ट की ओर जा रहे थे.
घटना भदेरवाह के खानी टॉप क्षेत्र में हुई, जो बेहद दुर्गम और पहाड़ी इलाका माना जाता है. शुरुआती जानकारी में चार जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में गंभीर रूप से घायल छह और जवानों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही सेना, स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम की चुनौतियों के बावजूद घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया.
सेना के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुलेट प्रूफ था. अचानक चालक के नियंत्रण खो देने के कारण वाहन संतुलन नहीं संभाल सका और सीधे गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में नौ जवान घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दर्दनाक हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि देश ने डोडा की सड़क दुर्घटना में अपने 10 वीर सैनिकों को खो दिया है और उनका सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर! इस तारीख को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी दुकानें
