रायपुर. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के किस जिले में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे.
जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस वर्ष बिलासपुर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव बस्तर जिले में ध्वजारोहण करेंगे. दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सरगुजा जिले में मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराएंगे.
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मंत्रियों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी जिलों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची तय कर दी गई है, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सुचारु और गरिमामय तरीके से किया जा सके.

सरकारी आदेश के साथ ही जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –
ChatGPT की बड़ी तैयारी, अब खुद पहचानेगा यूजर की उम्र, गलत जानकारी देने पर कई फीचर्स हो सकते हैं बंद
Zomato में बड़ा बदलाव, दीपिंदर गोयल ने CEO पद छोड़ा, 1 फरवरी से ये संभालेंगे कमान
