अगर आप अपने रोज़मर्रा के काम, पढ़ाई या रिसर्च के लिए OpenAI के लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI अब अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया सिस्टम लागू करने जा रही है, जो यूजर्स की उम्र का अंदाजा खुद लगाएगा. इस नई तकनीक के जरिए खासतौर पर नाबालिग यूजर्स के लिए सख्त सेफ्टी कंट्रोल लागू किए जाएंगे, ताकि उन्हें उम्र के मुताबिक ही कंटेंट दिखाया जा सके.
OpenAI इस फीचर को “एज प्रिडिक्शन सिस्टम” के तौर पर विकसित कर रही है. इसके तहत अगर किसी यूजर की उम्र 18 साल से कम आंकी जाती है, तो ChatGPT अपने आप उसके जवाबों को फिल्टर कर देगा. यानी ऐसे यूजर्स को एक्सटेंडेड सेफ्टी पॉलिसी के तहत सीमित और सुरक्षित जानकारी ही मिलेगी. कंपनी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नाबालिगों तक ऐसा कोई कंटेंट न पहुंचे, जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
OpenAI के मुताबिक यह सिस्टम यूजर के व्यवहार के आधार पर काम करेगा. इसमें यह देखा जाएगा कि अकाउंट कब से एक्टिव है, यूजर किस तरह के सवाल ज्यादा पूछता है, दिन के किस समय ChatGPT का इस्तेमाल करता है और किस प्रकार की जानकारी खोजता है. इसके साथ ही अकाउंट बनाते समय बताई गई उम्र को भी ध्यान में रखा जाएगा. अगर सिस्टम को लगेगा कि यूजर 18 साल से ऊपर है, तभी उसे उस आयु वर्ग के अनुरूप कंटेंट, रिसर्च मटीरियल, वीडियो, ऑडियो या इमेज से जुड़ी जानकारी तक पहुंच मिलेगी.
वहीं अगर कोई यूजर टीनएजर या नाबालिग पाया जाता है, तो उसके अकाउंट पर अपने आप अतिरिक्त सेफ्टी सेटिंग्स लागू हो जाएंगी. ऐसे मामलों में ग्राफिक हिंसा, खतरनाक वायरल चैलेंज, रोमांटिक या सेक्शुअल रोल-प्ले, हिंसा से जुड़ा कंटेंट, बॉडी शेमिंग, अनहैल्दी डाइटिंग और सुंदरता के अतिवादी मानकों को बढ़ावा देने वाली सामग्री तक पहुंच सीमित कर दी जाएगी.
OpenAI का मानना है कि इस कदम से संभावित जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा और युवा यूजर्स के लिए एक ज्यादा सुरक्षित डिजिटल माहौल तैयार होगा. कंपनी की यह पहल दिखाती है कि आने वाले समय में एआई प्लेटफॉर्म न सिर्फ स्मार्ट होंगे, बल्कि यूजर्स की सुरक्षा को लेकर भी पहले से ज्यादा सतर्क नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें –
Zomato में बड़ा बदलाव, दीपिंदर गोयल ने CEO पद छोड़ा, 1 फरवरी से ये संभालेंगे कमान
Video: छत्तीसगढ़ में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी के दुकान पर चला बुलडोजर
