अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में गांधी चौक के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार से आ रही बुलेट बाइक ने चलती कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बुलेट बाइक होली क्रॉस स्कूल के तीन बच्चों द्वारा चलाई जा रही थी, हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
घटना की सूचना तत्काल गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही फरार बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
