अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में देर रात छापामारी कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केंद्र में खपाने अवैध रूप से लाया गया धान प्रशासन ने बिचौलिए के पास से जब्त किया है. जब्त धान में से 300 बोरी धान घर मे पाया गया. जिसे जब्ती के बाद सील करते हुए बिचौलिये के सुपुर्द किया गया है. वही अवैध धान परिवहन में लगे ट्रक में 4 सौ बोरी धान था. जिसे जब्त करने के बाद धान समेत ट्रक को केरजु चौकी के हवाले कर दिया गया है. देर रात प्रशासन की इस कार्यवाही से धान बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, देर रात मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक अमला तहसीलदार गोविंद सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी कार्यवाही करने ग्राम सरगा पहुँचा. जहाँ बिचौलिये लक्ष्मीकांत आप्टे द्वारा ट्रक के जरिये अवैध रूप से धान मंगाकर उसे अपने घर मे संग्रहित किया जा रहा था. ताकि उस धान को वो मौका देख धान खरीदी केंद्र में खपा सके, लेकिन देर रात प्रशासन ने बिचौलिये के घर मे दबिश देते हुए उसके सारे किये कराए पर पानी फेर दिया. दबिश के दौरान प्रशासनिक अमला ने घर मे अवैध रूप से संग्रहण किया गया 3 सौ बोरी धान जब्त कर लिया.
इसके साथ ही अवैध धान परिवहन में लगे ट्रक CG14/MS/9833 में लदा हुआ 4 सौ बोरी धान भी जब्त कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. प्रशासनिक अमला ने घर से जब्त 3 सौ बोरी धान को सील करते हुए उसे बिचौलिये के सुपुर्द कर दिया. जबकि 4 सौ बोरा धान समेत जब्त ट्रक को देर रात केरजु चौकी के हवाले कर दिया गया. प्रशासनिक अमला द्वारा देर रात की गई छापामार कार्यवाही से धान के बिचौलियों में हड़कंप मच गया है. इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार तुषार माणिक, खाद्य निरीक्षक सरस्वती राजवाड़े समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
