अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरता में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रविवार की रात मंदिर चंद्रपुर दर्शन के लिए जा रही टाटा मैजिक वाहन में अचानक आग लग गई. वाहन में सवार आठ लोगों ने सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, हालांकि वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुम्हरता निवासी रवि कुमार प्रजापति की दो माह पूर्व खरीदी गई टाटा मैजिक कार में गांव के ही आठ लोग सवार होकर मंदिर चंद्रपुर के लिए निकले थे. यात्रा के दौरान अचानक चलते वाहन में आग लग गई. आग लगते ही वाहन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी सवारों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी टाटा मैजिक जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस तकनीकी खराबी या अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है.
