अम्बिकापुर. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना में FIR दर्ज करने की मांग की है. आरोप है कि आकांक्षा ने प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आवेदन सौंपा और आकांक्षा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना है कि मंत्री के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि यह राजनीतिक मर्यादा का भी उल्लंघन है. यह पहला मौका नहीं है. जब आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई हो. इससे पहले भी मैनपाट और सीतापुर में स्थानीय विधायकों के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराई थी.

फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इस बार क्या रुख अपनाती है और आकांक्षा के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
