सूरजपुर. जिले के भटगांव स्थित ग्राम चुनगड़ी में परंपरा, संस्कृति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कर्मा प्रतियोगिता एवं महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन किया गया. मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र कर्मा नृत्य की लय में थिरक उठा. इस सांस्कृतिक महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सुबह से ही 33 कर्मा दलों की सहभागिता से हजारों लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन स्थल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया. दर्शक दीर्घा में मौजूद हजारों ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.





कार्यक्रम लोक परंपराओं को जीवित रखने का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री श्री साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर्मा महोत्सव को छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोक पर्वों को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं. उन्होंने करम देवता को प्रणाम करते हुए कहा कि कर्मा पर्व प्रकृति, एकता और सामूहिक आनंद का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चुनगड़ी (खोखापारा) स्थित स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने तथा नगर पंचायत भटगांव के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की.




मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विकास कार्यों को बताया प्रगति का प्रतीक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है, जिससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी. उन्होंने सभी कर्मा दलों द्वारा दी गई पारंपरिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोक संस्कृति और जनजातीय परंपराओं को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.




संस्कृति संरक्षण में क्षेत्रवासियों की भूमिका सराहनीय: सांसद चिंतामणि महाराज
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि क्षेत्र की संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण बनाए रखने का कार्य यहां के लोग कर रहे हैं. उन्होंने कर्मा नर्तक दलों की प्रशंसा करते हुए इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का सशक्त उदाहरण बताया.
33 दलों में कलाकारों की सहभागिता
कर्मा प्रतियोगिता में सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ जिलों से आए हजारों लोक कलाकारों ने 33 दलों के माध्यम से पारंपरिक कर्मा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. आयोजन ने जनजातीय संस्कृति और लोक परंपराओं को सशक्त मंच प्रदान किया.




172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान जिलेवासियों को कुल 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 55.01 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा 117.97 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास/भूमिपूजन शामिल है. ये कार्य लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, नगरीय निकाय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यान, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला अग्रणी बैंक सूरजपुर के अंतर्गत किए जाएंगे.
विभिन्न योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण एवं लाभ वितरण
कार्यक्रम स्थल पर सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात जागरूकता, उद्यानिकी फसल, पोषण आहार, स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित स्टॉल लगाए गए. मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को लाभान्वित किया.
इस दौरान मछली पालन विभाग द्वारा नाव-जाल एवं आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष से ऋण वितरण किया गया. साथ ही 06 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित रेडी टू ईट इकाइयों एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया.
रेडी टू ईट इकाइयों के माध्यम से 130 महिलाएं सूरजपुर परियोजना के 343 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषण आहार निर्माण एवं वितरण का कार्य करेंगी. मुख्यमंत्री ने संचालक महिलाओं को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. इसके अलावा स्व-सहायता समूहों की दीदियों को मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा क्लेम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुशियों की चाबी प्रदान की गई.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, उपाध्यक्ष रेखा राजलाल रजवाड़े, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल, पूर्व पाठपुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, ठाकुर राजवाड़े, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, मुकेश गर्ग, संत सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
