बलरामपुर. जिले में एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है. घटना से आहत परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और रामचंद्रपुर–रामानुजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 65 वर्षीय देवशरण कल 16 जनवरी को कलिकापुर जंगल में भैंस चराने गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तलाश के दौरान जंगल में देवशरण का खून से लथपथ शव मिला, जिसकी गर्दन आधी कटी हुई थी. इस हृदयविदारक घटना से परिजन सदमे में हैं और पूरे क्षेत्र में भय व आक्रोश का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया. परिजन और ग्रामीण आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे, वहीं पुलिस उन्हें समझाने-बुझाने में जुटी रही. फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
