बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी की खबर सामने आई है. शनिवार सुबह से जारी भीषण मुठभेड़ में जवानों ने नक्सल संगठन को करारा झटका देते हुए DVCM स्तर के कुख्यात नक्सली लीडर दिलीप बेड़जा को मार गिराया है. इलाके में अब भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है, जिससे ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार बीजापुर और महाराष्ट्र की सीमा से लगे नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनके शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं. दोनों शवों के पास से AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान संगठन के सक्रिय और इनामी कमांडर DVCM दिलीप बेड़जा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे नक्सली की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
इस संयुक्त ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ स्थल के आसपास कुछ अन्य नक्सली अब भी फंसे हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में नक्सल संगठन के वरिष्ठ कमांडर पापाराव की मौजूदगी की भी सूचना मिली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है. ऑपरेशन के चलते पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी है और सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं. यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की अब तक की बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है.
