अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केरजु में किसानों के नाम पर हुए कथित फर्जी ऋण आहरण के मामले में अब प्रशासनिक जांच औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच टीम एसडीएम रामसिंह ठाकुर के नेतृत्व में समिति केरजु पहुंची, जहां किसानों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर ऋण से जुड़े एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच की जा रही है।
जांच टीम समिति के रिकॉर्ड, ऋण वितरण से संबंधित फाइलों, पासबुक, ऋण रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों का मिलान कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन किसानों के नाम पर वास्तविक ऋण लिया गया और किन मामलों में फर्जीवाड़ा किया गया है। समिति स्तर पर जांच पूरी होने के बाद टीम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पेटला में भी संबंधित अभिलेखों की जांच करेगी, जिससे पूरे प्रकरण की कड़ी से कड़ी जुड़ सके और फर्जी ऋण आहरण की सच्चाई सामने आ सके।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह जांच तीन दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद जांच टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों में उम्मीद जगी है कि जांच के बाद दोषियों की पहचान होगी और पीड़ित किसानों को न्याय मिलेगा।
इस संबंध में एसडीएम रामसिंह ठाकुर ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और सभी तथ्यों व दस्तावेजों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, इसलिए फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा करना संभव नहीं है।
