अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के युवा खेल प्रतिभा को अवसर प्रदान करने स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजनांतर्गत ग्राम सुर में धरती आबा बिरसा मुंडा अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत सुर की सरपंच किरण बाला भगत द्वारा किया गया। पखवाड़े भर चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा समेत अन्य जिलों से कुल 48 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का पहला इनाम 50 हजार दूसरा 25 हजार एवं तीसरा 15 हजार रुपए एवं प्रवेश शुल्क 15 सौ रुपए रखा गया है।
मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन एवं खिलाड़ियों से परिचय के बाद प्रतियोगिता का पहला मैच ढकनापारा एवं जामढोढ़ी के बीच खेला गया। जिसमे ढकनापारा की टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए जामढोढ़ी को 2 गोल से हरा दिया। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन जनपद पंचायत एवं छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद द्वारा कराया जा रहा है। इसके सफल आयोजन हेतु अमित एक्का को फुटबॉल प्रतियोगिता का अध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष राजेश पैंकरा, सौरभ एक्का, इमानुएल एक्का, विपिन किशोर, सचिव अमरनाथ कोरवा, सुशील तिर्की, दिलीप एक्का, अमीरचंद एक्का, रितेश, रोहित, कोषाध्यक्ष अमित केरकेट्टा एवं सह कोषाध्यक्ष संदीप तिर्की को बनाया गया है।
संरक्षक मंडल में स्नेहलता एक्का अध्यक्ष जनपद पंचायत, अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अनुज एक्का अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद, बुधराम सांसद प्रतिनिधि, जयविंदर एक्का को रखा गया है। ग्राम सुर में चल रहे इस अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच देखने प्रतिदिन काफी संख्या में खेलप्रेमीयो की भीड़ उमड़ रही है।
