अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..स्कूली छात्राओं को घर से स्कूल पैदल आने-जाने की झंझट से मुक्ति दिलाने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां आज इतिहास रच रही है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का, मैदान हो, सभी जगह बेटियां अपने बुलंद हौसलों के साथ अपना नाम रोशन कर रही है। इस मुकाम में कही आप पीछे न रह जाये। स्कूल आने जाने के दौरान आपके रास्ते में कोई रुकावट पैदा न हो सके। इसलिए आप सभी को भाजपा सरकार के सौजन्य से सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान किया जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि जितनी तेजी से इस साइकिल का पहिया घूमेगा उतनी तेजी से आप सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
इस दौरान उन्होंने सांसद प्रतिनिधि सदानंद गुप्ता द्वारा स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने की मांग पर विधायक ने दस लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रभात खलखो ने संबोधित कर कहा कि जीवन मे शिक्षा का उतना ही महत्व है जितना इंसान को जीने के लिए रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के दम पर हमारे क्षेत्र की बेटे बेटियों ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है। आप सभी निर्विघ्न रूप से समय पर स्कूल से घर आना जाना कर सके इसलिए यह साइकिल प्रदान किया जा रहा है। ताकि आपका कीमती समय बच सके जिसका उपयोग आप सभी पढ़ाई के लिए कर सके।
कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि श्रवण दास, पार्षद नीरू मिस्त्री, सांसद प्रतिनिधि सदानंद गुप्ता ने भी संबोधित कर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर कक्षा नवमी की 168 छात्राओं को अतिथियों द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सदावर्ती, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष विक्की नामदेव, पार्षद भवानी सिंह, विकास एक्का, जगमतिया पैंकरा, मंडल उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, नेमलाल गुप्ता, निर्मल गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, संगीता कंसारी, रूपेश आर्य गुप्ता, प्राचार्य जमीला निकुंज, बीइओ इंदु तिर्की, एबीईओ अनिल मिश्रा, प्रेम गुप्ता समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्रायें उपस्थित थे।
