जशपुर। जिले में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का अभियान लगातार असर दिखा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन के तहत एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी मनोरा क्षेत्र में तस्करों के चंगुल से 6 नग गौवंशों को सकुशल मुक्त कराया है। आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2026 की तड़के करीब 5:25 बजे चौकी मनोरा पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर चढ़िया पहाड़ी और हाथीगाढ़ा नाला के जंगल रास्ते से गौवंशों को पैदल, मारते-पीटते हुए तेजी से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
मौके पर पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गौवंशों को हांकते हुए देखा। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही दोनों आरोपी गौवंशों को छोड़कर जंगल का सहारा लेते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से सभी 6 गौवंशों को सुरक्षित बरामद कर लिया, जिनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। फिलहाल सभी गौवंश सुरक्षित हैं।
इस मामले में चौकी मनोरा में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुरैना, प्रधान आरक्षक निर्मल बड़ा, प्रीतम टोप्पो और आरक्षक जगजीवन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का गौ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। मनोरा क्षेत्र में 6 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है और फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
