बलरामपुर। चौकी तातापानी पुलिस ने अवैध महुआ शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को मोबाइल के जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जामवंतपुर में गऊवा चाय दुकान का संचालक उमेश सिंह अपने डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 30 बी 2311 से ग्राम देवगई की ओर से अत्यधिक मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर दुकान में बिक्री के लिए ला रहा है।
सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ने तत्काल हमराह स्टाफ के साथ जामवंतपुर मेन रोड पर घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जहां वाहन चला रहे उमेश सिंह पिता स्वर्गीय झरहु सिंह उम्र 35 वर्ष एवं उसके साथ बैठे जगन्नाथ सिंह पिता स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह उम्र 40 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम जामवंतपुर, चौकी तातापानी, जिला बलरामपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस जांच में दोनों आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पाए जाने पर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/2026 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड पर पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –
सूरजपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा में पानी की बूंद तक नसीब नहीं, पानी की मशीन बनी शोपीस
अम्बिकापुर: जिला अस्पताल में जेब कतरे सक्रिय… पर्चे के लिए लाइन में लगे मरीज़ को किया गरीब..
