जांजगीर-चांपा। पत्रकार साथियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य को समर्पित एक सराहनीय पहल के तहत संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर द्वारा 4 जनवरी 2026, रविवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर दिवंगत डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा, जिसमें जिले के समस्त पत्रकार बंधु इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजन लाभ ले सकेंगे।
यह मेगा हेल्थ कैंप पूरी तरह निःशुल्क होगा, जिसमें ब्लड प्रेशर, ईसीजी, 2डी इको, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट, एचबीए1सी, ऑक्सीजन सैचुरेशन, बीएमआई, सीबीसी, सीरम क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) सहित डेंटल जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। शिविर का आयोजन संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जिनमें सीनियर डेंटल सर्जन डॉ. वसुंधरा कश्यप, जनरल फिजिशियन डॉ. अतीक सिद्धिकी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुल्फासा सिद्धिकी, डॉ. पारुल राठौर और डॉ. निकिता सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही जांजगीर-चांपा जिले के प्रतिष्ठित जानू चश्मा घर द्वारा आगंतुकों की आंखों की निःशुल्क जांच की जाएगी और नेत्र सुरक्षा से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।
डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने जिले के समस्त पत्रकार साथियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8839174441 एवं 8169143064 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 3200 करोड़ शराब घोटाला केस, चैतन्य बघेल जेल से आएंगे बाहर, हाईकोर्ट से जमानत
अम्बिकापुर: पति ने बेटी के साथ मिलकर पत्नी को बेदम पीटा.. कि जान चली गई..
नए साल की स्मार्ट डील, Google Pixel 10 पर जबरदस्त छूट, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम फ्लैगशिप फोन
