अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 अंतर्गत हायर सेकेंडरी विद्यालय रामपुर मैदान में 30 व 31 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय जिला पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले की 35 पंचायतों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बालक और बालिका दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों ही वर्गों में कतकालो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
बालक वर्ग में केशवपुर की टीम उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में रामपुर की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ग्रामीण अंचल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन जिला पंचायत सदस्य पायल विश्वविजय तोमर की पहल पर संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष एवं जिला कबड्डी संघ सरगुजा के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे की अध्यक्षता में हुआ। वहीं समापन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विजेता टीम को 7 हजार रुपये नगद, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि उपविजेता टीम को साढ़े तीन हजार रुपये नगद, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को कबड्डी ड्रेस भेंट की गई, साथ ही रामपुर स्कूल के विद्यार्थियों को क्रिकेट किट, फुटबॉल और वॉलीबॉल भी प्रदान किए गए।
आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह सेंगर, रामकेश्वर राजवाड़े, विकास शुक्ला चंदन, अंशुल श्रीवास्तव, पन्नालाल राजवाड़े, मनीष दुबे, संजय राजवाड़े, दीपक यादव, सुरेश मलिक, अभिनंदन सिंह, राजू सिंह, सागर विश्वकर्मा, निशांत सिंह गोल्डी, दिगम्बर यादव, शानू कश्यप, अर्जुन राजवाड़े, रामप्रसाद राजवाड़े, आदित्य सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें –
आस्था और उल्लास के साथ हुआ नए साल 2026 का आगाज, माँ महामाया मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
VSK ऐप से ऑनलाइन अटेंडेंस का शिक्षकों ने किया विरोध, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कही ये बात!
