बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री व बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र से रायपुर के रास्ते दिल्ली रवाना हो रहे थे। इसी दौरान चंदेली (दामाखेड़ा) के पास एक अप्रत्याशित और चिंताजनक घटना सामने आई, जब सड़क पर पड़ी लोहे की एक रॉड अचानक उछलकर उनकी चलती कार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि रॉड वाहन के सनरूफ/मिरर हिस्से को तोड़ते हुए शीशा क्षतिग्रस्त कर कार के अंदर तक पहुंच गई।
संयोग अच्छा रहा कि वाहन की संरचना ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। यदि सनरूफ या मिरर का सुरक्षा ढांचा नहीं होता, तो यह लोहे की रॉड सीधे चालक या कार में सवार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकती थी। घटना के समय वाहन क्रमांक CG 04 M 7200 में श्री साहू के साथ उनका निजी स्टाफ और सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं, केवल वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोहे की रॉड को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना पूरी तरह आकस्मिक थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सभी के सुरक्षित होने पर संतोष व्यक्त किया है और आगे की यात्रा जारी रखी।
