रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में एक युवक का शव लटका हुआ मिला। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही इस घटना की जानकारी फैलते ही यात्रियों और रेलवे कर्मियों में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। रेलवे अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच में जुटे हुए हैं।
