बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में 8 तारीख को शराब भट्टी के पास मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान एलसीआईटी स्कूल में बस चालक के रूप में कार्यरत प्रहलाद कुमार के रूप में हुई थी, जो लोहरसी गांव का निवासी था। मामले की जांच में जुटी सकरी पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक वारदात की रात प्रहलाद कुमार और तीनों आरोपी शराब भट्टी के पास साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में आपसी बातचीत गाली-गलौच में बदल गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर प्रहलाद कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पास मिले आईडी कार्ड से की और तकनीकी व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में हुए विवाद के चलते उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मृतक की बाइक भी बरामद कर ली है और तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
