
बलरामपुर.. जिले के शंकरगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र के अपमान का मामला सामने आया है…कल उनकी जन्म जयंती मनाए जाने के बाद उनके ही छायाचित्र को कार्यक्रम स्थल पर ही लावारिस स्थिति में फेंकने का मामला सामने आया है…और इस मामले के सामने आने के बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा की सिर्फ दिखावे के लिए बीजेपी के लोग कार्यक्रम करते हैं… हालांकि मामला सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता दीनानाथ यादव ने टीम बनाकर जांच करने और लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है!.
दरअसल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का कल जन्म जयंती था.. और जगह-जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था…इसी कड़ी में शंकरगढ़ मुख्यालय के अटल चौक में भी उनकी जन्म जयंती मनाई गई.. लेकिन जयंती मनाने के बाद उनके छायाचित्र को उठाना कार्यकर्ता ही भूल गए…और यह किसी अपमान से कम नहीं…क्योंकि रातभर उनका छायाचित्र लावारिस स्थिति में चौक पर ही पड़ा हुआ था..
बता दें कि जन्म जयंती के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.. वहीं इस मामले को यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने संज्ञान में लिया और इसमें उन्होंने भाजपा पर चुटकी ली.. तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसकी निंदा की है इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता दीनानाथ यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष के निर्देश पर टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है.. और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।




