
अम्बिकापुर। शहर के रिंग रोड स्थित नमना कला क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक गांधी चौक की ओर से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नमना कला रिंग रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने रिंग रोड पर सड़क किनारे लगातार खड़े रहने वाले भारी वाहनों पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: शराब लेने पहुंचे ग्राहकों की सरेआम पिटाई, खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल




