
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर बस स्टैंड के नजदीक में स्थित शराब दुकान के पास जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद में दुकान से लगे एक अवैध बिरयानी और चखना सेंटर के कर्मचारियों ने शराब लेने पहुंचे ग्राहकों पर हमला कर दिया। घटना में ग्राहकों को विकेट स्टंप और पानी निकालने वाले सामान से बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, गंगापुर से हटकर हाल ही में अम्बिकापुर बस स्टैंड के पास में नई शराब दुकान शुरू की गई है। इसी परिसर में बिना किसी अनुमति के अवैध चखना और बिरयानी की दुकान भी संचालित की जा रही थी। आरोप है कि इसी अवैध दुकान के कर्मचारियों ने शराब खरीद रहे लोगों से पहले विवाद किया और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। हमले में कई ग्राहकों को चोटें आई हैं।
हैरानी की बात यह रही कि घटना बस स्टैंड जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, इसके बावजूद मौके पर पुलिस तत्काल नहीं पहुंची। यह मामला बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से चल रही चकना दुकानों पर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे हालात बने।
इसे भी पढ़ें –
5 रुपये में भरपेट भोजन की शुरुआत, 100 अटल कैंटीन से मिलेगी राहत थाली




