
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही से सामने आई यह कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जहां थाने का माहौल शिकायत और पूछताछ का नहीं, बल्कि शहनाई और सात फेरों का गवाह बना। मरवाही थाना परिसर में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब पुलिस की मौजूदगी में एक प्रेमी जोड़े की शादी पूरे विधि-विधान से कराई गई और वह भी परिजनों की सहमति के साथ।
मामला मरवाही के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों एक-दूसरे से लंबे समय से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक असहमति उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रेमी जोड़े ने किसी विवाद के बजाय कानून का सहारा लेना बेहतर समझा और सीधे मरवाही थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता से लिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संजय और मीरा दोनों बालिग हैं और अपने जीवन से जुड़े फैसले लेने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर कानूनी और सामाजिक पहलुओं को शांतिपूर्वक समझाया। पुलिस की इस पहल और समझाइश का असर ऐसा हुआ कि जहां पहले विरोध था, वहीं अब सहमति बन गई।
परिजनों की रजामंदी मिलते ही थाने का माहौल बदल गया। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सादगी के साथ लेकिन पूरे हिंदू रीति-रिवाज से संजय और मीरा का विवाह संपन्न कराया गया। जयमाला से लेकर फेरों तक, हर रस्म पुलिस की मौजूदगी में हुई। थाना प्रभारी शनिप रात्रे स्वयं इस विवाह के गवाह बने और पुलिसकर्मी भी इस अनोखे पल के साक्षी बने।
इसे भी पढ़ें –
Video: धान खरीदी केंद्र में हाथियों की दबंगई, बोरी उठाकर ले जाते रहे और देखते रह गए लोग
अम्बिकापुर: उचित मूल्य दुकान घोटाला, दो और आरोपी गिरफ्तार, लाखों के गबन का खुलासा




