
सुकमा। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों का असर एक बार फिर ज़मीनी स्तर पर दिखा है। धान उपार्जन में आ रही परेशानियों को देखते हुए सुकमा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए धान खरीदी की दैनिक सीमा में ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर दी है। अब जिले में प्रतिदिन 51,800 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी, जो पहले केवल 15,102 क्विंटल निर्धारित थी।
राज्य सरकार पहले ही प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान खरीदी कर किसानों की आय बढ़ाने का दावा कर चुकी है, लेकिन सीमित खरीदी क्षमता के कारण कई किसानों को धान बेचने में दिक्कतें आ रही थीं। प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस समस्या का समाधान करते हुए खरीदी लिमिट बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही टोकन व्यवस्था पहले ही समाप्त की जा चुकी है, जिससे उपार्जन प्रक्रिया और अधिक सुगम हुई है।
जिला खाद्य अधिकारी रवि कोमरा ने बताया कि खरीदी सीमा बढ़ने से उपार्जन कार्य में तेज़ी आएगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एग्रीस्टेक में कुछ किसानों का रकबा कम दर्शाए जाने की शिकायतें सामने आई थीं, जिसे लेकर प्रशासन गंभीर है। आवश्यक संशोधन और पी.व्ही. ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर शासन को पत्र भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द इसका निराकरण हो सके।
इसे भी पढ़ें –
मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ कांड में सख्ती, 30 से ज्यादा पर FIR, CCTV से होगी आरोपियों की पहचान
Chhattisgarh News: विवादों में रहे TI पर SSP की सख्ती, थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया
छत्तीसगढ़ की उड़ानों पर ब्रेक, इस रूट में फ्लाइट बंद होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें




