
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिसमस के मौके पर मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने इस प्रकरण में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।
दरअसल, क्रिसमस पर्व को लेकर मैग्नेटो मॉल में विशेष सजावट की गई थी। इसी दौरान कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मॉल पहुंचे और सजावट को लेकर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मॉल परिसर में तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलते ही मॉल प्रबंधन ने तेलीबांधा थाना पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इस घटना में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मॉल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि एक-एक आरोपी की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने साफ कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इधर, इसी मुद्दे को लेकर राज्यभर में छत्तीसगढ़ बंद का असर भी देखने को मिला। धर्मांतरण और कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया, जिसका असर कई जिलों में दिखा। राजधानी रायपुर में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतरे और बाजार बंद कराते नजर आए। शहर के अलग-अलग इलाकों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
कोरबा में भी सुबह से ही बंद समर्थक मुख्य चौक-चौराहों पर जुटने लगे। निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी और टीपी नगर जैसे इलाकों में दुकानों को बंद कराया गया। पुलिस-प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: विवादों में रहे TI पर SSP की सख्ती, थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया
छत्तीसगढ़ की उड़ानों पर ब्रेक, इस रूट में फ्लाइट बंद होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
इतिहास रच गया, अनु गर्ग बनीं राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव




