
बिलासपुर। जिले में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला है। कोटा थाना प्रभारी और लंबे समय से विवादों में रहे पुलिस अफसर तोप सिंह नवरंग को उनके पद से हटा दिया गया है। एसएसपी बिलासपुर के आदेश पर कोटा थाने का प्रभार उनसे वापस लेते हुए उन्हें रक्षित केंद्र (लाइन अटैच) भेज दिया गया है। वहीं, कोटा थाने की जिम्मेदारी अब नरेश चौहान को सौंपी गई है।
टीआई तोप सिंह नवरंग का नाम पहले भी गंभीर विवादों से जुड़ चुका है। बीते साल नवंबर में सरकंडा थाना में पदस्थ रहते हुए उन पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगे थे। इस घटना का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था। घटना सामने आते ही छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने टीआई नवरंग को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे। बाद में उन्हें जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ किया गया था। हालांकि, जांच के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और फिर उन्हें वापस बिलासपुर बुला लिया गया। करीब आठ महीने पहले उन्हें कोटा थाने की कमान सौंपी गई थी।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ की उड़ानों पर ब्रेक, इस रूट में फ्लाइट बंद होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
इतिहास रच गया, अनु गर्ग बनीं राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव




