
रायपुर। छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को एक और बड़ा झटका लगा है। राजधानी रायपुर और बस्तर संभाग के प्रमुख शहर जगदलपुर के बीच संचालित फ्लाइट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। लगातार कम यात्रियों और बढ़ते घाटे के चलते तीन एयरलाइन कंपनियों ने इस रूट से अपनी उड़ानें हटा ली हैं। इस फैसले के बाद राज्य में हवाई यात्रा के विकल्प और सीमित हो गए हैं।
इससे पहले बिलासपुर-अम्बिकापुर रूट पर भी उड़ानें बंद हो चुकी हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ के आंतरिक हवाई नेटवर्क को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन रूट्स से दूरस्थ और आदिवासी अंचलों को राजधानी से जोड़ा गया था, वे अब एक-एक कर बंद होते जा रहे हैं। राज्य सरकार की हवाई संपर्क योजना, जो तेज और सुरक्षित यात्रा का भरोसा देती थी, इस स्थिति में सवालों के घेरे में आ गई है।
रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट बंद होने से यात्रियों को अब फिर से सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ेगा। लगभग 300 किलोमीटर की यह दूरी सड़क से तय करने में कई घंटे लगते हैं। खासकर सरकारी कामकाज, व्यापार, चिकित्सा और पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए यह फैसला परेशानी बढ़ाने वाला साबित होगा।
एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जिससे यह रूट लगातार घाटे में चल रहा था। ऐसे में व्यावसायिक रूप से सेवाएं जारी रखना संभव नहीं था। इस निर्णय का सीधा असर बस्तर क्षेत्र के पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और आवागमन पर पड़ने की आशंका है।
हालांकि राज्य सरकार ने हवाई संपर्क को मजबूत करने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नए विकल्पों और उपायों पर काम करने की बात कही है, लेकिन फिलहाल रायपुर-जगदलपुर और बिलासपुर-अम्बिकापुर जैसे अहम रूट्स पर उड़ानें बंद रहने से यात्रियों को लंबे और थकाऊ सफर के लिए तैयार रहना होगा।
इसे भी पढ़ें –
इतिहास रच गया, अनु गर्ग बनीं राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव
Patwari Suspend: रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, पटवारी सस्पेंड




