
जशपुर। आगामी क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए जशपुर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिलेभर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें तीन सवारी, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, तेज रफ्तार, मॉडिफाइड साइलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों पर कठोर कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 120 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 44 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान थाना कुनकुरी क्षेत्र में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ओवरस्पीड में स्टंट कर रहे बाइकर्स को पुलिस ने मौके पर पकड़ा। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ उठक-बैठक कराकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियत गति से वाहन चलाना और हेलमेट पहनना जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य है। कुनकुरी क्षेत्र में कुल 12 प्रकरण सामने आए, जिनमें तीन मामलों में लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गई, दो प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए और एक मामले में शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। शेष मामलों में बिना नंबर, बिना हेलमेट और तीन सवारी जैसे उल्लंघनों पर जुर्माना वसूला गया।

इसी तरह जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों मनोरा, आरा, लोदाम, दुलदुला, आस्ता, सन्ना, सोन क्यारी, बगीचा, नारायणपुर, तपकरा, करडेगा, ऊपर कछार, कांसाबेल, फरसाबहार, पत्थलगांव, बागबहार, कोल्हेनझरिया और यातायात पुलिस जशपुर में भी लगातार कार्रवाई की गई। हर क्षेत्र में नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया गया और कुल मिलाकर जिलेभर में 120 प्रकरणों में 44 हजार 300 रुपये की वसूली की गई।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, नशे की हालत में कभी वाहन न चलाएं, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जशपुर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें –
किसान सम्मान दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में गूंजा अन्नदाता के सम्मान का स्वर
अम्बिकापुर: पेसा दिवस पर आदिवासी एकजुट, अमेरा कोयला खदान विस्तार के खिलाफ तेज हुआ विरोध
कक्षा से करोड़पति मंच तक, सरगुजा की शिक्षिका विभा चौबे ने KBC की हॉट सीट पर रच दिया इतिहास




