
रायगढ़। जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत लैलूंगा रेंज के ऐकरा बीट में हाथियों के एक दल ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। 11 हाथियों के दल ने दो मकानों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि हाथी लगातार दो दिनों से एक ही मकान को निशाना बना रहे थे। अचानक हुए इस हमले से मकान में रह रहे परिवार के लोग बुरी तरह घबरा गए। जान बचाने के लिए डरे-सहमे परिवार ने मकान के पीछे की दीवार को सबल और फावड़े से तोड़ा और किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हाथियों के हमले से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर नुकसान के आंकलन में जुट गई है। साथ ही प्रभावित गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –
कंपकंपाती ठंड का कहर: 15 से अधिक राज्यों में कोल्ड डे अलर्ट, कई इलाकों में घना कोहरा बनेगा आफत
नवा बिहान अभियान: बीएड छात्रों को नशामुक्ति, यातायात नियम और व्यक्तित्व विकास की दी गई जानकारी




