
रायपुर। नए साल की शुरुआत से पहले राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को जारी आदेश के तहत लोक निर्माण विभाग में कार्यरत 13 उप अभियंताओं (सिविल) को पदोन्नत कर सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस निर्णय से विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति की प्रक्रिया को गति मिली है।
पदोन्नति पाने वाले अभियंताओं में तेनसिंह सूर्यवंशी, प्रमोद कुमार मेश्राम, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार रात्रे, तुलसी राम जोशी, नारद सिंह ध्रुव, रामभरोस भगत, राज्यशेखर मेश्राम, प्रदीप कुमार सिंह, टी.आर. साहू, रविंद्र कुमार नागरे, अरविंद कुमार गुप्ता और कमलेश शेण्डे शामिल हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी पदोन्नत अभियंताओं की नवीन पदस्थापना आदेश पृथक से जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: क्रिसमस से पहले चर्च लीडर की घर वापसी, शीतला मंदिर में अपनाया सनातन धर्म
Balrampur News: चेकिंग के दौरान फंसा लकड़ी तस्करी का ट्रक, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
तालाब में नहाने गया बुजुर्ग गहरे पानी में डूबा, एसडीआरएफ ने बाहर निकाला शव




