
जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नानगुर हाटपदमुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हाटपदमुर निवासी 70 वर्षीय कार्तिक राम के रूप में हुई है। बताया गया कि कार्तिक राम सुबह घर से निकले थे और गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने पहुंचे। इसी दौरान तालाब में उतरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे अचानक गहरे पानी में चले गए।
काफी समय तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। तालाब किनारे कपड़े मिलने पर डूबने की आशंका गहराई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग का शव तालाब से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, PWD के ईई और दो एसडीओ सस्पेंड
कांकेर हिंसा को लेकर कल सर्व समाज के नेतृत्व में नगर बंद का आह्वान, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स संघ का समर्थन




