
अम्बिकापुर। नेशनल हाईवे 43 के अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में कराए गए बीटी पैच रिपेयर कार्य की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इस कार्य से जुड़ा एक वीडियो क्लिप 20 दिसंबर 2025 को सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया कार्य को गुणवत्ताविहीन पाया गया।
मामले में अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर ने पत्र क्रमांक 1643/कार्य/2025-26 दिनांक 22 दिसंबर 2025 के माध्यम से प्रतिवेदन एवं संबंधित फोटोग्राफ्स मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को भेजे। रिपोर्ट के परीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ने उपअभियंता नवीन सिन्हा द्वारा मानकों की अनदेखी कर कार्य कराए जाने को गंभीर लापरवाही माना।
अनुबंध क्रमांक 04/डी.एल./2025-26 (कार्यादेश दिनांक 12 नवंबर 2025) के अंतर्गत किए गए बीटी पैच रिपेयर कार्य में दोषी पाए जाने पर उपअभियंता नवीन सिन्हा, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अम्बिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव के आधार पर की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान श्री सिन्हा का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
Health Tips: सुबह का नाश्ता बना सकता है आपको सेहतमंद, ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये दो सुपरफूड




