
जगदलपुर। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्तानार में पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया, जहां शराब को लेकर हुए झगड़े में बेटे ने पिता पर लकड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बास्तानार निवासी असलू गावड़े और उसके पिता जोगो गावड़े के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। शनिवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। गुस्से में आकर बेटे ने घर में रखी लकड़ी उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दिए जाने के बाद घायल जोगो गावड़े को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जगदलपुर (मेकाज) में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोड़ेनार थाना प्रभारी अमित ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपी असलू गावड़े के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।




