
अंबिकापुर/अनिल उपाध्याय। सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में नशेड़ी एवं नाबालिग बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।तेज रफ्तार एवं कानफोड़ू साइलेंसर वाली बाइक पर सवार युवा नगर में जमकर उत्पात मचा रहे है।पुलिसिया कार्यवाही एवं मोटा जुर्माना भरने के बाद भी बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।जिसकी वजह से बीते दिनों नगर में हुए सिलसिलेवार सड़क दुर्घटना से नगरवासी सहम गए है।इस संबंध में नगरवासियों ने बेलगाम रफ्तार पर अंकुश लगाने बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।ताकि इनकी वजह से नगर में होने वाले सड़क दुर्घटना में कमी आ सके।
गौरतलब है कि काफी दिनों बाद नगर में बाइकर्स गैंग का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है।मोडिफाइड साइलेंसर एवं जानलेवा रफ्तार के साथ नशे में धुत नाबालिग नगर के सड़को पर जमकर उत्पात मचा रहे हैं।जिसकी वजह से आम लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।इनकी वजह से लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इसके साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर की वजह से नगर में ध्वनि का प्रदूषण काफी बढ़ जाता है।पुलिसिया कार्यवाही एवं भारी भरकम जुर्माने का बाद भी इनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।यही वजह है कि इन दिनों नगर में सड़क दुर्घटना के मामले काफी बढ़ गए है।बीते दिनों नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में बाइकर्स गैंग के रफ्तार ने जमकर कहर बरपाया।सुबह से नशेड़ी एवं नाबालिग बाइकर्स गैंग के सड़क दुर्घटना का सिलसिला जो शुरू वो देर रात तक जारी रहा।दोपहर में मसीही समाज द्वारा नगर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान शामिल होने आए कई बाइकर्स गैंग दुर्घटना के शिकार हो गए।पहली घटना पुराने बस स्टैंड में देखने को मिला जहाँ नशे में धुत बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण नही रख पाए और सड़क किनारे खुली नाली में जा समाये।इसके अलावा मेन रोड में कैलाश टायर्स के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को ठोकर मार दी और घायल हो गया।इस दुर्घटना में स्कूटी सवार समेत बाइक सवार को भी चोट लगी थी लेकिन लोगो की भीड़ जमा होता देख बाइक सवार घायल अवस्था में ही मौके से भाग निकला।इसके साथ ही लाल बंगला के पास तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।इस दौरान सामने से आ रही कार के चालक ने बाइक सवार की रफ्तार देख अपनी कार खड़ी कर दी थी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।इसके अलावा सड़क दुर्घटना की और भी कई छुटपुट घटना होती रही लेकिन कोई जनहानि नही हुआ।नगर में बेलगाम बाइकर्स गैंग की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना का सिलसिला अभी थमा भी नही था कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क दुर्घटना की खबर आने लगी।पहली घटना देर शाम आठ बजे के आसपास की है जब बाइक सवार तीन युवकों को चार पहिया वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया।इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन में से दो का पैर टूट गया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।इस घटना को हुए महज एक घँटा बीते ही थे कि पेटला रोड़ पर बाइक और स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत हो गई।इस भिड़ंत में स्कूटी सवार चार युवकों में से दो युवकों का पैर टूट गया।इन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।बाइकर्स गैंग की वजह से नगर समेत क्षेत्र में हुए सिलसिलेवार हुए सड़क दुर्घटना को लेकर आपसी सहमति के बाद किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नही कराया है।जिसकी वजह से पीड़ित पक्ष के बारे में जानकारी हासिल नही हो सका है।नगर में बाइकर्स गैंग का बढ़ता आतंक और सिलसिलेवार होने वाली सड़क दुर्घटना से सहमे लोगों ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।ताकि तेज रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स गैंग पर अंकुश लगाते हुए सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।
इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बाइकर्स गैंग के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कई बाइक भी जब्त किए है।उन्होंने कहा कि नगर में तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह बेरिकेट्स लगाए जायेंगे।
स्कूली छात्रा को बाइकर्स गैंग ने मारा ठोकर,गंभीर हालत में छात्रा हॉस्पिटल में हुई भर्ती:-
स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही कक्षा 12वी की छात्रा मानमती आ धरमसाय को को गायत्री मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पीछे से ठोकर मार दिया।तेज रफ्तार बाइक की ठोकर के बाद छात्रा कई फीट ऊपर हवा में उछलने के बाद कमर के बल नीचे गिरी।बाइक की ठोकर से बुरी तरह घायल होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को हॉस्पिटल पहुँचाया।वही छात्रा को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग निकला।प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार बाइक सवार युवक वार्ड क्र-4 में दवा दुकान के आसपास रहता है।




