
जांजगीर-चाम्पा । लंबे अंतराल बाद 72 विषयों के साथ बुलाई गई नगरपालिका जांजगीर नैला सामान्य सभा की बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हुई। जैसे ही बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई त्रिपक्षी काग्रेस के पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से महिनों पूर्व नगरपालिका में की गयी खरीदी के संबंध में पार्षदों द्वारा लगायी गयी सूचना के अधिकार के तहत चाही गयी जानकारी को महिनों तक न देने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया।
ज्ञातव्य हो कि नगरपालिका में अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी एवं ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर नगर के कांग्रेसजनों में नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया था। बावजूद इसके पालिका प्रशासन द्वारा पार्षदों द्वारा चाही गयी जानकारी के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। इसी बात को लेकर विपक्ष के कांग्रेस पार्षद विष्णु यादव, ने बैठक शुरू होते ही पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जानना चाहा कि प्रदेश में सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति पर काम कर रही प्रदेश सरकार की मंशा को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे पूछा कि यदि पालिका प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है तो फिर जानकारी देने में इतना विलंब क्यों ? नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि जब चुने हुए पार्षदों को चाही गयी जानकारी नहीं दी जा रही है, पार्षदों की लगातार उपेक्षा हो रही है इससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगरपालिका प्रशासन आम लोगों की सम्स्या को कितनी गंभीरता से सुनती होगी। इस बात का समर्थन पार्षद अरमान खान, देवराज सिंह चंदेल, श्रीनती रक्षा धीरज सिंह, श्रीमती रेखा सोनवान, श्रीमती जगदीश्वरी रयि सूर्यवंशी, अक्षय टेकाम, विजय अग्रवाल ने करते हुए बेलगान अफसरशाही पर रोक लगाने की मांग की। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी इस बात का समर्थन करते हुए अतिशीघ्र पार्षदों सहित सदन के पटल पर पालिका द्वारा किये जा रहे खर्थों की जानकारी आगामी परिषद की बैठक में देने की बात कही। हंगामे के चलते परिषद की बैठक के निर्धारित एजेन्डे के विषयों पर एक घंटे विलंब से चर्चा प्रारंभ हो सकी। बैठक के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने एजेन्डे में शामिल किये गये विषयों को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा पार्षद मोतीलाल डहरिया ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से आग्रह किया कि लाये गये विषयो में अधिकांश विषय पी आई सी, के अधिकार सीमा अंतर्गत की है बावजूद इसके बिना किसी तैयारी के ऐसे विषयों को सामान्य सभा की बैठक में लाना उचित नहीं है। भाजपा पार्षद दिनेश राठौर ने प्रस्तावित पालिका भवन के स्थल चयन के संबंध में अपने सुझाव देते हुए शहर के मुख्यमार्ग में लगाये गये होर्डिंग के संबंध में जानकारी नागीं। बैठक में नार्षदों ने अध्यक्ष से मांग की कि हर दो महिने में सामान्य सभा की बैठक बुलाकर पार्षदों द्वारा दिये गये जनहित के कार्यों पर जल्द निर्णय लेकर समस्या का निदान करने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने पार्षदों की नाराजगी को समझाते हुए उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण करने का आश्वासन देते हुए बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराई। बैठक में सभी पार्षदों के साथ पालिका के विभागीय प्रभारीगण उपस्थित रहे।




