
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में गौहत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मेघनगर थाना क्षेत्र के बाद अब थांदला थाना क्षेत्र से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रिहायशी मकान के अहाते में एक गाय का निर्ममता से वध कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूंडीपाड़ा में बीती रात गौहत्या की यह वारदात हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से मृत गाय के अवशेष, गाय को बांधने में उपयोग की गई लंबी रस्सी, कुल्हाड़ी और दरांता बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में पारसिंह पुत्र मूणिया निनामा, निवासी ग्राम रूंडीपाड़ा, को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव ने बताया कि बुधवार को प्रकरण दर्ज कर मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।




