
रायपुर। झारखंड शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेवर से अब झारखंड एसीबी पूछताछ करेगी। रायपुर एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत ने झारखंड एसीबी को पूछताछ की अनुमति दे दी है।
बताया गया है कि झारखंड एसीबी ने अनवर ढेवर से पूछताछ के लिए रायपुर एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत की अनुमति के बाद झारखंड एसीबी की टीम 18 और 19 दिसंबर को रायपुर सेंट्रल जेल में अनवर ढेवर से पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार झारखंड शराब घोटाले की जांच के दौरान छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के बयान में अनवर ढेवर का नाम सामने आया है। इसी कड़ी में झारखंड एसीबी अनवर से पूछताछ कर घोटाले से जुड़े तथ्यों और संभावित लेन-देन की जानकारी जुटाने की तैयारी में है। पूछताछ से दोनों राज्यों में फैले शराब घोटाले के नेटवर्क को लेकर अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




